रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार को एक ही परिवार के 3 मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. बच्चों के माता-पिता आग से बुरी तरह झुलस गए। पुलिस सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है। संभावना है पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया गया होगा। पांचों के पैर आपस में रस्सी से बंधे थे। कमरा अंदर से बंद था।कसौला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंभीर रूप से घायल दंपती को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। यह घटना रेवाड़ी जिले के गांव गढ़ी बोलनी की है। लक्ष्मण एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रात में परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे। रात करीब 1 बजे घर के अंदर से जोरदार धमाके की आवाज हुई। पड़ोसी पहुंचे, तो देखा खिड़की उखड़ी हुई है, छत का कुछ हिस्सा धमाके मे टूट गया था। पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे,तो रसोई में रखे दोनों गैस सिलेंडर लीक मिले। चूल्हा भी खुला हुआ था। पांचों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई के लिए रिफर किया गया.तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया है। पति-पत्नी का इलाज जारी है। मौके पर पुलिस को जहरीले पदार्थ के पाउच भी मिले हैं । पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है