भिलाई (छत्तीसगढ़)। गोदरेज कंपनी के नकली उत्पाद बिक्री किए जाने के मामले में छावनी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में क्षेत्र के चार दुकानदारों के पास से भारी मात्रा में नकली उत्पाद जब्त किए है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कापीराइट एक्ट तथा धोखाधड़ी की कार्रवाई की गई है। आरोपियों की दुकानों से कुल 63,930 कीमत के नकली 830 मॉस्किटो वेपराइजर रिफिल पैक जब्त किए गए है।
गोदरेज कंपनी के नकली उत्पाद की बिक्री किए जाने की शिकायत कंपनी के अधिकृत अधिकारी इंदौर निवासी चेतन रेगे ने पुलिस से की थी। शिकायत में बताया गया था कि गोदरेज कंज्यूमर के उत्पाद गोदरेज गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक के हुबहू नकली गुड नाइट लिक्विड गोल्ड फ्लैक मॉस्किटो का आरती ट्रेडर्स अजीत जनरल स्टोर लिंक रोड कैंप 2 के संचालकों द्वारा बिक्री की जा रही है। शिकायत के आधार पर जांच टीम को रवाना किया गया। जांच टीम ने चिन्हित विभिन्न दुकानों की तलाशी ली और नकली उत्पाद बरामद किया। पुलिस टीम ने आरसी ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे के दुकान से 230 नग रिफिल पैक कीमती 17710 रूपए, अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान के दुकान से 240 नग रिफिल पैक कीमती 18480 रुपए, जय स्टेटस के संचालक अमर बजाज के दुकान से 280 नग रिफिल पैक कीमती 21560 रूपए, बजरंग किराना स्टोर के संचालक महेश अग्रवाल के दुकान से 80 नग रिफिल पैक कीमती 7700 रुपए का नकली सामान बरामद किया गया है।
इस टीम में थाना छावनी के एसआई रामेंद्र यादव कैमरा, एएसआई डेरन सिंह राजपूत, अजय सिंह हेड कांस्टेबल जसपाल सिंह, कांस्टेबल दृगपाल तिवारी, जीत नारायण, संजय सोनी, त्रिलोक भाटी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 420 एवं 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।