नांदघाट से लापता 3 नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद, प्रयागराज गई थी घूमने

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग किशोरियों को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। नाबालिग किशोरियों को  गुमशुदगी के 24 घंटे के भीतर तलाश कर लिया गया। किशोरियों प्रयागराज से वापस लौट रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश कटनी से उन्हें खोज निकाला। 

16 मार्च को थाना नांदघाट क्षेत्र से तीन नाबालिक किशोरियों की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को मिली थी। लापता किशोरियों की उम्र 12-13 वर्ष थी। जो घर से स्कूल जाने के निकली थी उसके बाद से घर वापस नहीं आई। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण की संभावना उनके परिजनों ने व्यक्त की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित किया गया। मुखबिर एवम तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि गुम बच्चियां प्रयागराज उत्तरप्रदेश में है। टीम को रास्ते में ही यह जानकारी प्राप्त हुई कि बच्चियां ट्रेन से मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुई है। तकनीकी विशेषज्ञों एवम रेलवे पुलिस के सहयोग से विशेष टीम ने तीनों नाबालिक बच्चियों को कटनी मध्यप्रदेश में दस्तयाब कर, नांदघाट लेकर आए। रात्रि होने से सुरक्षार्थ उन्हें सखी सेंटर बेमेतरा दाखिल कराया गया है।