नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओर सांसद राघव चड्ढा ने फिर से भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने का भी आरोप लगा दिया है। चड्ढा ने कहा कि भाजपा दिल्ली में चुनाव दर चुनाव हारती आई है, अब चोर दरवाजा ढूंढ रही है। उन्होंने विधायकों को भी धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को धमकी मिल रही है कि अगर हम उपमुख्यमंत्री के साथ कर सकते हैं, तुम तब सिर्फ विधायक हो। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा अपनी नापाक कोशिशें बंद करे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने कई बार खूब कोशिश की, हमारे विधायक नहीं तोड़ सकी। युवा नेता ने कहा कि आप के पास प्रचंड बहुमत है। हमारे पास 62 विधायक हैं, और भाजपा के पास 8 विधायक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में विधायक खरीद कर सरकार गिराना चाहती है। जैसे मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक सरकारें गिराई। ये आप के विधायक को धमकी दे रहे हैं। भाजपा में आ जाओ या सीबीआई-ईडी जेल में डाल देगी। चड्ढा ने साफ तौर पर कहा कि चीन-पाकिस्तान से कैसे लड़ना है इस पर एजेंसियों का ध्यान नहीं है लेकिन वहां मनीष सिसोदिया को जेल में डालती हैं।