दीपावली के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली किए जाने के मामले की जांच सीएसपी छावनी द्वारा की जाएगी। कुम्हारी पुलिस थाना में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला पर यह आरोप स्टिंग आपरेशन में तैयार विडियो के साथ लगाया गया है। शिकायत के बाद एसपी प्रखर पांडेय ने आरोपी एसआई को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़) । रिश्वतखोरी का यह आरोप ट्रांसपोर्ट कारोबारी भिलाई निवासी सुखवंत सिंह ने लगाया है। इस संबंध में एसपी से की गई शिकायत में बताया गया है कि कुम्हारी थाना में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला ने ट्रक छोड़ने के लिए मोटी रकम की मांग की गई थी। साथ ही धमकाया गया था कि रकम नहीं देने पर गंभीर अपराध के तहत ट्रक जब्त कर ड्राइवर को जेल भिजवा दिया जाएगा। 4 हजार रुपए में बात बनने पर एसआई को रकम दी गई। इस घटनाक्रम का शिकायतकर्ता ने स्टिंग कर बनाए गए विडियो को भी शिकायत के साथ सौंपा गया है। शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए है। जिसका जिम्मा भिलाई छावनी सीएसपी को सौंपा गया है।