बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिले की होनहार हॉकी खिलाड़ी डॉली निषाद का चयन छत्तीसगढ़ जूनियर बालिका हॉकी टीम के लिए किया गया है। डॉली बारगांव स्कूल की कक्षा 11 वी की छात्रा है। इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिले के वासियों ने उन्हें बधाई दी है।
बता दें कि आगामी 19 से 26 मार्च तक हॉकी इंडिया जूनियर बालिका वेस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन राजनांदगांव में किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की हॉकी टीम भी भाग ले रही है। छत्तीसगढ़ हॉकी एसोसिएशन के महासचिव मनीष श्रीवास्तव द्वारा जारी पत्र के अनुसार बेमेतरा जिला से डॉली निषाद का चयन किया गया है।
डॉली इस प्रतियोगिता से पूर्व इंफाल मणिपुर में हॉकी इंडिया सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी है । उल्लेखनीय है कि बारगांव स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर तुलसी साहू के आने के बाद से बेमेतरा जिला के अधिकांश स्टूडेंट हॉकी के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं ।