कार लेकर बनारस गए ड्रायवर की लौटी लाश, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरु की पड़ताल

कार लेकर बनारस गए ड्राइवर की संदिग्ध मौत की जांच मोहन नगर पुलिस द्वारा की जा रही है। ड्रायवर के शव को अज्ञात लोग उसके परिजनों को सौंप कर मौके से भाग गए थे। फिलहाल पुलिस ने शव का चिकित्सकीय परीक्षण करा कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। शक्ति नगर की अंबेडकर कालोनी निवासी पेशे से ड्रायवर तारिक खान (52 वर्ष) लगभग एक सप्ताह पूर्व किसी डी.के. सिंह की वाहन को लेकर बनारस गया था। आज गुरुवार को उसका शव तवेरा कार में लेकर अज्ञात लोग पहुंचे। उन्होंने तारिक के परिजनों को बताया कि बीमारी से उसकी मौत हो गई है। परिजनों द्वारा मृतक की मौत संबंधी सर्टिफिकेट की मांग किए जाने पर शव लेकर आए लोग बिना कुछ बताए वहां से चले गए। जिसके बाद परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी मोहन नगर पुलिस को दी। परिजनों का कहना है कि शव के चहरे पर कट के निशान दिख रहे है। जिसके चलते परिजन तारिक की मौत को संदिग्ध मान जांच की मांग कर रहे है। पुलिस ने शिकायत पर शव को अपने कब्जें में लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

You cannot copy content of this page