मिराज थियेटर में ऑन लाइन बुकिंग के प्रयास में गवांए 19 हजार, पुलिस ने दर्ज किया जुर्म

फिल्म देखने के लिए ऑनलाइन टिकिट बुक कराने का प्रयास एक युवक को भारी पड़ा है। बुकिंग के प्रयास में युवक के बैंक एकांउट से 19 हजार रु. की रकम साफ हो गई। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मिराज थियेटर की वेबसाइट से जुड़ा हुआ है। पुलगांव की ऋषभ ग्रीन सिटी निवासी विजय कांकरिया ने आज गुरुवार की सुबह मिराज थियेटर में चल रही फिल्म देखने के लिए थियेटर की साइट पर मौजूद नंबर 6289963995 से संपर्क किया था। संपर्क किए जाने पर संबंधित व्यक्ति ने बुकिंग के लिए किसी प्रकार की अग्रिम राशि जमा नहीं करने का हवाला देते हुए एक फार्म को ऑनलाइन भरने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि इस फार्म के आधार पर थियेटर में सीट बुक हो जाएगी और पेमेंट काउंटर में करना होगा। जिस पर विजय भेजे गए फार्म को अपने मोबाइल से ऑन लाइन भरने लगा। इसी दौरान उसके बैंक खाते से 10 हजार, 9 हजार व 628 रु. की राशि का विड्रॉल हो गया। विजय का मोबाइल नंबर उसके बैंक ऑफ इंडिया में मौजूद बचत खाता से लिंक है। मोबाइल पर मैजेस देखने पर इस संबंध में मिराज के हेल्प लाइन सेंटर से बात किए जाने पर वेबसाइट पर मौजूद नंबर के फर्जी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दफा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।