कलेक्टर ध्रुव ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर का किया मुआयना

रायपुर : मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी के कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने आज मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम बंजी में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। यह तालाब 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मिट्टी की कठोरता परखने के लिए कलेक्टर ने स्वयं फावड़ा से मिट्टी की खुदाई की। मिट्टी की नरम परत को देखते हुए कलेक्टर ने उपस्थित रोजगार सहायक, सब इंजीनियर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस काम को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर इस काम को पूरा कराने के लिए मनरेगा के श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। मेड़ बंधान काम को अच्छी तरीके से करने के साथ पीचिंग वर्क कराने के निर्देश दिए।

महुआ बीन रही महाविद्यालय की छात्रा को परीक्षा के दिए टिप्स- अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान 100 मीटर की दूरी पर रास्ते पर महुआ बीन रहे एक परिवार के सदस्यों से कलेक्टर ने मुलाकात की। उन्होंने महुआ पेड़ों के आधिपत्य और इससे प्राप्त होने वाले आय के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने महुआ बीन रही कॉलेज की छात्रा सुलोचनी सिंह से उसकी पढ़ाई के बारे में विस्तार से चर्चा की और परीक्षा के संबंध में उपयोगी टिप्स दिए। छात्रा ने बताया गया कि वह विवेकानंद कॉलेज मनेंद्रगढ़ बीए अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं। कलेक्टर ने हिंदी साहित्य, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र के संबंध में छात्रा को जानकारी दी। उपयोगितावाद, साम्यवाद, पूंजीवाद, अतिरिक्त मूल्य के सिद्धांत, प्लेटो-अरस्तु के आदर्श राज्य के सिद्धांत, प्लेटो-अरस्तु के मूलभूत सिद्धांतों राज्य के संप्रभुता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रा को अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने, मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं।