एमपी से तस्करी कर लाई गई 50 पेटी पकड़ाई अवैध शराब, आरोपी फरार

छत्तीसगढ़ में अवैध रुप से शराब विक्रय करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई अवैध शराब को पकडने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी अवैध शराब को कार में छुपा कर रखे हुए था। पुलिस ने कार से 50 पेटी अवैध शराब की जब्त कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अवैध शराब की 50 पेटियां जेवरासीरसा पुलिस द्वारा बरामद की गई है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम समोदा निवासी बाली देशमुख मध्यप्रदेश से तस्करी कर शराब लेकर आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बाली के घर में दबिश दी। पतासाजी में घर के पास खड़ी कार क्र. एमपी 20-सीएफ-2393 में रखी गोवा ब्रांड की अवैध शराब की 50 पेटियां बरामद की गई। पुलिस की दबिश के पहले ही आरोपी बाली देशमुख मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं आरोपी बाली देशमुख की तलाश की जा रही है।