गरियाबंद : गरियाबंद जिले में वर्ष 2022-23 से लागू शिल्क समग्र के शहतूत बाड़ी येाजना में फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम रावण में श्री नारायाण निषाद एवं परसदाकला के श्री शिवकुमार मल्होत्रा एवं छुरा विकाखण्ड के ग्राम खुसरूपाली में श्री हेमनारायण गोड़ के 01-01 एकड़ निजी भूमि पर प्रति एकड़ 5500 पौधों के हिसाब से कुल 16500 शहतूत के पौधे रोपित किये गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए सहायक संचालक रेशम श्री एस.के. कोल्हेकर ने बताया कि हितग्राहियों द्वारा पौधों की उचित देखभाल की जा रही है, आगामी लगभग 6-7 माह उपरांत हितग्राहियों द्वारा कृमि पालन करके मलवरी कोसा उत्पादन का कार्य प्रारंभ की जायेगी।