पुरानी रंजिश पर चला चाकू : युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, बेमेतरा पुलिस ने दबोचे नाबालिग सहित 5 आरोपी

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। नवागढ़ नया बस स्टैंड में पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपी पुलिस के कब्जें में आए है। आरोपियों में से एक नाबालिग है। चाकूबाजी की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। बेमेतरा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दफा 147, 148, 149, 294, 302, 307 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

वारदात गुरुवार की रात नवागढ़ बस स्टैंड में घटित हुई थी। बूढ़ा देव पारा निवासी सतानंद यादव अपने दोस्त भगऊ यादव के साथ बिरियानी खाने लीसा बिरियानी सेंटर रात लगभग 10 बजे गया था। जहां पहले से ही आरोपी प्रमोद सिन्हा अपने साथी गोपाल यादव, गोपी यादव, राजू यादव तथा एक नाबालिग के साथ मौजूद था। पुराने विवाद को लेकर उन्होंने सतानंद और भगऊ से गाली-गलौज करना प्रारंभ कर दिया। विवाद मारपीट में बदल गया और आरोपियों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू का वार सीने पर लगने से भगऊ यादव की मौत हो गई। जबकि सतानंद को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया।

चाकूबाजी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नवागढ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर एसपी बेमेतरा आई. कल्याण ऐलिसेला के निर्देशन पर एएसपी पंकज पटेल एवं एसडीपीओ बेमेतरा मनोज तिर्की मौके पर पहुचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्त में ले लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नवागढ अजय कुमार सिन्हा, सउनि तुलाराम देशमुख, सउनि मोहन साहू, प्रधान आरक्षक राजीव शर्मा, आरक्षक राहुल दुबे, अमित यादव, जितेन्द्र धनकर, भुपेन्द्र, फिरोज साहू तथा अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।