भरोसे का बजट : मानदेय राशि में बढ़ोतरी पर विधायक के निवास पहुंच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने जताया आभार

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मानदेय में वृद्धि किए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया। बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों ने विधायक आशीष छाबड़ा के निवास पहुंच कर आभार जताया। बता दें कि मानदेय वृद्धि को लेकर जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पिछले दिनों से आंदोलन पर थे।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के वेतनमान में की गई भारी बढ़ोतरी का बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने स्वागत किया है। हड़ताल स्थल से विधायक आशीष छाबड़ा के निवास तक आभार व्यक्त करने के लिए रैली निकाली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार सहित विधायक आशीष छाबड़ा का आभार व्यक्त किया तथा ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की।

विधायक कार्यालय में पहुंचे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका विधायक कार्यालय में रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। उन्हें बधाई दी गई जो कि विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के चलते विधायक आशीष छाबड़ा आज रायपुर प्रवास पर थे जिस कारण से प्रत्यक्ष रूप से विधायक आशीष छाबड़ा का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भेंट नहीं हो पाया किंतु विधायक आशीष छबडा दूरसंचार के माध्यम से बेमेतरा जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी है तथा कहा है कि वे उनके हर संघर्ष में साथ खड़े हैं इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष विद्या जैन सहित जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहने उपस्थित रही।