दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में दुर्ग पुलिस द्वारा जारी नशे के कारोबार के खिलाफ जारी अभियान को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने युवाओं को नशे का जहर मुहैया कराने वाले दो युवकों को शहर से गिरफ्तार किया है। इन युवकों के कब्जे से 25 लाख रुपए कीमत के ब्राउन शुगर का पावडर भारी मात्रा में बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि नशे का यह सामान नागपुर से लाकर यहां सप्लाई किया जाता था। युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ख) के तहत कार्रवाई की गई है।
दुर्ग सिटी सीएसपी बैंकर वैभव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में नशे का जहर युवाओं को बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर एसीसीयू और दुर्ग की पुलिस टीम के साथ सूचना. तंत्र को सक्रिय किया गया। सूचना मिली कि शिवपारा निवासी दो युवकों के पास भारी मात्रा में नशे का सामान मौजूद हैं और युवक इससे सप्लाई करने की तैयारी में है। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की आदतन अपराधी लक्की महार (29 वर्ष) और कांशी निषाद (24 वर्ष) को संदेह के आधार पर शिवपारा में इमली पेड़ के पास से हिरासत में लिया गया।
हिरासत में आए युवकों की निशानदेही पर आरोपी लक्की महार के कब्जे से 07 बंडल में 140 पुड़िया ब्राउन शुगर वजनी करीब 15.550 ग्राम एवं कांशी निषाद के कब्जे से 05 बंडल में 100 पुड़िया ब्राउन शुगर वजनी करीब 9.99 ग्राम कुल वजनी करीब 25.540 ग्राम बरामद की गई। बरामद ब्राउन शुगर की कीमती तकरीबन 25 लाख रूपये आंकी गई है।
कार्यवाही में थाना दुर्ग से उप निरीक्षक देवादास भारती एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर बंजीर, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, शेख फारूख, तिलेश्वर राठौर, केशव साहू, चित्रसेन साहू, खुर्रम बख्श, नरेन्द्र सहारे, धीरेन्द्र यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
