बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 13 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है जिसके साथ ही विद्यार्थी अपनी परीक्षा के तैयारी में लगे हुए हैं इस समय में विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र जारी होने के पश्चात विद्यार्थी प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर हेतु महाविद्यालय बुलाया जा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर के समय विद्यार्थियों को अतिरिक्त फॉर्म भरवाना, बिना सूचना के येलो कार्ड मांगने की बात सामने आई है। इस पर एबीवीपी ने नाराजगी जाहिर की है।
एबीवीपी का आरोप है कि इस प्रक्रिया के कारण दूर दराज से आने वाले विद्यार्थी परीक्षा के निकट समय में परेशान हो रहे है। इस परेशानी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला ने महाविद्यालय में आंदोलन किया। अभाविप का कहना है प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर के समय किसी भी प्रकार के फॉर्म न भरवाया जाए, साथ ही जो विद्यार्थी महाविद्यालय के पुस्तकालय से पुस्तक लिए हैं उसे पुस्तक जमा करने हेतु अतिरिक्त समय दिया जाए। जिससे वे अपने परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकें। आंदोलन पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्या ने बताया किप्रवेश पत्र में साइन करना आवश्यक नहीं हैं।
प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक दुर्गेश वर्मा , जिला संयोजक किशन साहू, नगरसहमंत्री शैलेंद्र साहू हेमाल्या पाटिल गुंजल साहू, सोशल मीडिया प्रमुख ईश्वर निषाद गुलाब कैंपस मंत्री जतिन पाटिल लवकुश, अजय प्रवीण ध्रुव आदित्य अजय मेघा ललिता, सरिता, अन्नपूर्णा साहू हर्ष वर्मा आशीष साहू आदि शामिल रहे।