माजदा में लदा कबाड़ निकला चोरी का सामान, परपौडी पुलिस के कब्जें में आए नाबालिग सहित 7 आरोपी

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिले के परपौडी थाना अंतर्गत कृषि उपकरणों की चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। चोरों ने यह सामान कबाड़ में बेच दिया था। जिसे माजदा में लाद कर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई और चोरी के सामान सहित आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस मामले में परपौडी पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

परपौडी पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि एक लाल रंग का माजदा क्रमांक सीजी 04 एनटी 5508 में चोरी का लोहे का सामान को भरकर बिक्री हेतू देवकर की ओर जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर देवकर मोड के पास ग्राम तिरियाभाठ पहूंच कर परपोडी की ओर से आ रहे माजदा क्रमांक क्रमांक सीजी 04 एनटी 5508 को रोकवाकर पूछताछ की गई। जिस पर यह सामान कबाड़ का होने की जानकारी सामने आई। कबाडी ने अपना नाम मोहम्मद शबाब मेमन (19 वर्ष) निवासी छुईखदान गण्डई बताया। वाहन में भरे सामान के बिल पेश करने हेतु नोटिस देने पर वाहन में लोड लोहे के सामानों का कोई वैध कागजात पेश नहीं किया। उक्त वाहन में लोड लोहे के सामानों का चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर जब्त कर लिया गया।

पड़ताल में जानकारी सामने आई कि बुधवार 1 मार्च को पथर्रीकला निवासी कार्तिक साहू (39 वर्ष) ने थाना परपोडी में रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 28 फरवरी के शाम करीबन 06-00 बजे अपने कोठार गया था और वापस आते समय खेती किसानी से संबंधित समान रखे कमरे में ताला लगा कर अपने घर वापस आ गया था। 01 मार्च को सुबह करीबन 06-00 बजे वापस अपने कोठार में बंधे मवेशी को चारा देने के लिये गया तो देखा कि मेरा सामान रखा कमरा का ताला टुटा हुआ था। तब कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा थ्रेसर जाली 02 नग, नोजल चिडीया 10 नग, कुदारी 01 नग, लोहे की राड का छोटा छोटा टुकडा करीबन 01 बोरी एवं बाहर रखा मांदा खिचने का रेजर ब्लेड 02 नग एवं नया निर्माणाधीन भवन में रखा 03 नग सेन्ट्रींग प्लेट एवं कोठार में खडा ट्राली के टुल बाक्स के अंदर रखा रिवर्स पट्टी कुल कीमती करीबन 50,000 रूपए का समान नहीं था।

पुलिस द्वारा बरामद सामान कार्तिक साहू का निकाला। जिसके बाद इन सामानों की चोरी भटगांव निवासी डोगेन्द्र राजपूत एवं परपोडी. निवासी अनिल यादव, आकाश श्रवण, रोहित यादव तथा अपचारी बालक द्वारा किए जाने की जानकारी सामने आई। जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वही चोरी का सामान खरीदने के आरोप में कबाड़ी मजीद खान तथा शबाब मेनन को भी गिरफ्त में ले लिया गया।
आरोपियो के कब्जे से स्पींगलर 08 नग चिडिया, थ्रेसर जाली 02 नग, रेजर ब्लेड 02 नग, लोहे का गैती, नगदी रकम 2400/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल  जब्त कर धारा 457, 380, 411, 34 एवं धारा 41(1-4) जाफौ., 379 की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी परपोडी निरीक्षक सी. आर. ठाकुर, प्रधान आरक्षक रघुराज यदु, आरक्षक पुरूषोत्तम कुम्भकार, पीयुष सिंह, श्रावण वर्मा, मुकेश पाल, रवि चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ की सक्रिय भुमिका रही।