शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर, डेढ़ करोड़ की शराब नष्ट

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लगभग डेढ़ करोड़ रु. की शराब पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया। यह शराब पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त की गई थी। शहर के पोटिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर यह कार्रवाई की गई। शराब के विनिष्टीकरण की इस कार्रवाई को एएसपी सिटी रोहित झा व सीएसपी विवेक शुक्ला ने अपनी मौजूदगी में कराया। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि विनिष्टिकृत की गई शराब कोतवाली क्षेत्र के साथ पुलगांव व मोहन नगर थाना क्षेत्र से जब्त की गई थी। इसके अलावा आबकारी विभाग द्वारा भी जब्त की गई शराब इसमें शामिल थी। लगभग चार ट्रक विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किए जाने की कार्रवाई की गई है। नष्ट की गई शराब की कींमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।