सरकार ने मांगों पर नहीं किया विचार, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन फिर आंदोलन की राह पर, सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश सरकार के ठोस आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल से काम पर लौटे अधिकारी कर्मचारी फेडशरन एक फिर से आंदोलन की राह पर जाता नजर आ रहा है। फेडरेशन के पदाधिकारियों का आरोप है कि सरकार ने अब तक उनकी लंबित मांगों का निराकरण नहीं किया है। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा समिति का गठन किया गया था, लेकिन समिति ने बैठकों में आज पर्यंत तक इसका कोई समाधान नहीं किया है। इस लेट-लतीफी को लेकर फेडरेशन ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम आज ज्ञापन सौंपा है।

दुर्ग फेडरेशन संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, संयोजक विजय लहरे, प्रवक्ता अनूरूप साहू ने बताया कि सितंबर 2022 में अनिश्चितकालीन हड़ताल के ठोस आश्वासन पर भरोसा करते हुए फेडरेशन ने अपनी हड़ताल राज्य शासन की अपील पर लोकहीत में स्थगित कर दी थी, प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को उम्मीद थी कि राज्य सरकार उनको देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने का निर्णय लेकर न्याय करेगा। शासन स्तर पर आयोजित हुए बैंठको में फेडरेशन को दिए गए आश्वासन को पूर्ण करेगा। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा समिति का गठन किया गया था, लेकिन समिति ने बैठकों में आज पर्यंत तक इसका कोई समाधान नहीं किया है।

फेडरेशन से संबंध सभी संगठनों ने अपने संवर्ग से संबंधित अपने वेतन विसंगति, समय मान वेतन, संवर्गीय पदोन्नति देय तिथि से महंगाई भत्ता, सातवें वेतन मान में गृह भाड़ा भत्ता सहित 14 बिंदुओं पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। जिस पर आज पर्यंत शासन स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है , जिनमें से मौलिक अधिकार से संबंधित मुद्दों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है इसके कारण प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसी परिस्थिति में फेडरेशन को आंदोलन में जाने के अलावा कहीं कोई रास्ता नहीं है, फेडरेशन का कहना है अपनी मांगों के लिए लड़ना पड़ेगा जो लड़ेगा वो जीतेगा।

आज के ज्ञापन कार्यक्रम में जिला कलेक्ट्रेट में कर्मचारी के प्रतिनिधियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार से कर्मचारी हित में निर्णय लेने का मांग किया। आज धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रांताध्यक्ष डी एस भारद्वाज, हरी शर्मा, संजय शर्मा, मोतीराम खिलाड़ी बाबा चौहान, कुबेर देशमुख, प्रतिभा श्रीवास्तव, हर्षवर्धन श्रीवास्तव, जी एस रावना, धर्मेंद्र देशमुख, श्रवण ठाकुर, राकेशचंद्र साहू, अशोक दिल्लीवार, डॉ वी के दास, राजेंद्र चंद्राकर, मनीष तिवारी, पंकज राठौर, कुलेश्वर साहू संजय सिंह , नवीन खोबरागड़े, श्रीमती मधु शर्मा, पुष्पा रामटेके ,कीर्ति ठाकुर बसंत फरिकार , जगदेव भारतीय, हरनारायण सिंह राजपूत, विजय प्रकाश मिश्रा, नीलिमा राजपूत, जवाहर साहू, भागवत पटेल, ताम्रध्वज शर्मा, ए यू खान, मंजू उके , प्रेम लता देवांगन, नरेंद्र सोनी महेंद्र चंद्राकर, आर एस उपाध्याय, नरोत्तम मांडले, टिकेंद्र कुमार वर्मा, टीका राम साहू, प्रेम शंकर मंडावी आदि शामिल रहे।