शेयर बाजार के लिए मंगलवार की सुबह थोड़ी राहत भरी रही। ओपनिंग सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही कुछ गिरावट के साथ खुले। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही दोनों में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स फिलहाल 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 59,300 के पार चला गया है, जबकि निफ्टी 17,400 के स्तर पर है।किन शेयरों में तेजी?निफ्टी50 में सुबह ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। इनमें बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटकॉर्प, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स टॉप पर रहे।किन शेयरों में गिरावट?जिन कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल है। इसके अलावा सिप्ला, अदाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को और एचसीएल के शेयर भी नीचे रहे।