गिरफ्तारी के खिलाफ SC पहुंचे मनीष सिसोदिया

चंडीगढ़(Chandigarh).दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia arrest) की ‘दिल्ली लिकर पॉलिसी’ में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और फिर 5 दिनों की रिमांड ने ‘आम आदमी पार्टी’ में टेंशन बढ़ा दी है।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित भाजपा नेताओं पर राज्य में ‘राज्यपाल शासन-governor rule’ लगवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। मान ने सोमवार(27 फरवरी) को कहा कि लोग जानते हैं कि ये नेता हमेशा ‘पंजाब विरोधी’ रहे हैं।इधर, बता दें कि गिरफ्तारी के विरोध में सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस से मामले की जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था। इस पर सीजेआई ने उन्हें हाईकोर्ट जाने या दूसरे कानूनी विकल्प तलाशने को कहा था। हालांकि बाद में चीफ जस्टिस ने थोड़ी देर में सुनवाई की बात कही।पढ़िए और क्या बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान?दरअसल, मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार विपक्ष के निशाने पर है, जो राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री की राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से भी अनबन चल रही है।पिछले हफ्ते राज्यपाल ने यह संकेत दिया कि उन्हें विधानसभा के बजट सत्र को बुलाने की कोई जल्दी नहीं है। यही नहीं, जब राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को राजभवन के एक पत्र पर उनकी अपमानजनक प्रतिक्रिया के बारे में याद दिलाया, तो मामला और बिगड़ गया। मुख्यमंत्री मान को पुरोहित का यह पत्र पंजाब कैबिनेट द्वारा 3 मार्च से विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला करने और राज्यपाल से सदन बुलाने का अनुरोध करने के दो दिन बाद आया था।