दुर्ग को मिलेगा नया थाना और पुलिस चौकी, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कल करेंगे शुभारंभ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू कल मंगलवार को दुर्ग और बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री साहू प्रातः 11 बजे दुर्ग निवास से पद्मानापुर हेतु प्रस्थान करेंगे। जहां पद्मनापुर थाना का उन्नयन का शुभारंभ करेंगे ।

दोपहर 12 बजे ग्राम नगपुरा में पुलिस चौकी का शुभारंभ एवं बोरई और नगपुरा जलाशय का जीर्णोउद्धार एवं नहर लाइनिंग निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। गृहमंत्री साहू दोपहर 3 दुर्ग से बालोद जिला प्रस्थान जहां शाम 4 बजे ग्राम सनौद जिला बालोद में पुलिस थाना का शुभारंभ करेंगे।जिसके बाद शाम 5 बजे बालोद जिले के पुरूर पुलिस थाना का शुभांरभ कार्यक्रम में शामिल होगें।