दुर्ग जिले में फिर चला चाकू, एक युवक की मौत, पुलिस का दावा हमने पकड़ा चंद घंटों में आरोपियों को

मृतक धर्मराज सेनानी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हो गई। इस घटना में एक युवक की जान चली गई है। वहीं पुलिस घटना के आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार करने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। बता दें कि एक दिन पहले ही रविवार की रात भी हुई चाकूबाजी की घटना में भी एक युवक की मौत हो गई थी। लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है। वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

बता दें कि पुलिस द्वारा प्रायः दावा किया जाता रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी और और धारदार हथियार के चलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी के दौरान चाकूबाजी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्मित होने लगा है। लगातार हुई चाकूबाजी की घटनाओं में युवकों का आपसी विवाद होने और शराब पीने के बाद चाकू मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है।
इससे पहले रविवार की रात को दुर्ग कोतवाली क्षेत्र के कंडरापारा में चाकूबाजी की घटना हुई थी। जिसमें गजेंद्र विश्वकर्मा नामक युवक की मौत हो गई थी। वहीं अब मंगलवार की रात भिलाई कोतवाली क्षेत्र के रूआबांधा बस्ती में हुई चाकूबाजी में धर्मराज सेनानी नामक युवक की मौत हो गई।

घटना रात लगभग डेढ़ बजे घटित हुई। पुलिस ने पंथी चौंक रुआबांधा के पास एक शव बरामद किया था। जिसके जेब मे रखे विजिटिंग कार्ड के माध्यम से परिजन को सुचना देकर शिनाख्ती कार्यवाही कराई गई। मृतक की पहचान धर्मराज सोनानी (24 वर्ष) निवासी गांधी चौंक रुआबांधा बस्ती भिलाई के रूप में हुई। मृतक के जीजा अजय ताण्डी ने पुलिस को बताया कि, उसका साला मृतक धर्मराज सोनानी को उनके दोस्त बाली जाल. सुमीत जाल एवं शंकर ताण्डी अपने साथ अपने मोटर सायकल मे बिठाकर लेकर गये थे | उनके द्वारा शराब पीने के बाद मृतक धर्मराज सोनानी की हत्या किये है | प्रकरण के आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये थे जिसे नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन मे मौके पर पांच अलग अलग टीम गठित कर पता तलाश कर घटना के चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किया गया |

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी बाली जाल पिता स्व. पुरन जाल (20 वर्ष) निवासी सेक्टर 09 सड़क 32 बीकेडी 25 भिलाई, सुमीत जाल पिता सुरज जाल (20 वर्ष) निवासी एमआईजी. 1/219 हुडको भिलाई, शंकर पिता भिखारी ताण्डी (23 वर्ष) निवासी सेक्टर 09 सडक 32 बीकेडी 17 भिलाई के खिलाफ दफा 302 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त खुखरीनुमा हथियार बरामद कर लिया है। पूछताछ में मृतक से आरोपियों की पुरानी रंजिश होने की जानकारी सामने आई है।