
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रविवार की रात बजरंग नगर कंडरापारा में घटित चाकूबाजी की घटना के तीन आरोपी भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया गया है। चाकूबाजी की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, वहीं बीच-बचाव करने आया भाई चाकू के वार से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 302, 307 के तहत कार्रवाई की गई है।
मामला दुर्ग कोतवाली क्षेत्र का है। आरोपी भाईयों के साथ मृतक गजेंद्र विश्वकर्मा रात लगभग 9 बजे शराब पी रहा था। इसी दौरान उनमें किसी बात पर विवाद हो गया। जिससे आक्रोशित राकेश साहू, अजय साहू तथा घनश्याम उर्फ पप्पू उर्फ कोबरा ने मिलकर गजेंद्र की पिटाई कर दी और चाकू से हमला कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर गजेंद्र का भाई रमेश विश्वकर्मा अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव का प्रयास किया। जिस पर आरोपियों ने रमेश पर भी चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से घायल दोनों भाई बैहोश होकर नीचे गिर गए। जिसके बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गए। मोहल्ले वासियों द्वारा घायलों अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गजेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
