बेहतर स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण संस्कृति व जीवनशैली को अपनाना होगा : ताम्रध्वज साहू

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि जीवन के लिए स्वास्थ्य बड़ी जरूरत है। ऐसे जीवन जिया जाये जिससे बीमार ही न पड़े। बीमार होने का मूल कारण जीवन यापन में बदलाव का नतीजा है। खानपान में बदलाव प्रदूषित जीवन के कारण बीमार हो रहे है। आधुनिकतावाद, भौतिकवाद, दिखावा और पाश्चात्य जीवन शैली से बचना चाहिए। बीमार होकर दवाई खाने के बजाय बीमार ही न पड़े। ऐसे जीवन व खान पान को अपनाना होगा। इसके लिए सभी परिवारों और लोगों को ग्रामीण संस्कृति व जीवनशैली को अपनाना होगा।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को ग्राम पंचायत निकुम में आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन शामिल हुए। इस अवसर पर सम्मेलन में उपस्थित दुर्ग विकासखंड की मितानिनों से उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा करना है। सेवा के कार्य मे सर्वाधिक समर्पण की जरूरत होती है। जितना समर्पण से सेवा किया जाएगा उतना ही लाभ जनता को मिलेगा और लोगों का जीवन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सबके लिए सर्वोपरि है और इसके लिए सभी लोगों को सभी परिवारों को सचेत होकर जागरूक होना होगा। उन्होंने आगे कहा कि वे कभी भी राजनीतिक रिश्ता नहीं बनाते। हमेशा लोगों के बीच परिवारिक रिश्ता बनाते है। मितानिनों से कहा कि किसी प्रकार की कोई भी बात या समस्या रखनी हो तो तो बेहिचक बिना किसी झिझक के रख सकते है। उन्होंने निकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार की सुविधा विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की मांग पर प्रस्ताव देने कहा। जिससे स्वीकृति दी जाएगी।

You cannot copy content of this page