दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जनता की बेहतर आवाजही के लिए शहर की टे्रफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पुलिस का अमला फिर से सड़क पर निकला। सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस व निगम के अमले ने सड़क पर बेजा कब्जा कर कारोबार करने वाले दुकानदारों को समझाइश देकर कब्जे को हटवाया। शनिवार को मोती कांप्लेक्स से मान होटल तक किए गए कब्जों को हटाकर टे्रफिक को व्यवस्थित किया गया। इस दौरान निगम के तोडू दस्ते द्वारा यातायात को अवरुद्ध कर रखे गए सामान की जब्ती की कार्रवाई भी की गई। सीएसपी विवेक शुक्ला व कोतवाली प्रभारी सुरेश धु्रव ने दुकानदारों को सामान को दुकान के अंदर ही रखने की नसीहत दी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दुकान का सामान सड़क पर रखा गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।