दुर्ग। प्रदेश सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, स्वेच्छाचारिता, जनता की मूलभूत समस्याओं के निराकरण में नाकामी, खराब कानून व्यवस्था, चोरी-लूट-डकैती-हत्या-बलात्कार जैसी बढ़ती अपराधिक घटनाएं, सड़क दुर्घटनाएं, पट्टा वितरण पर रोक, पेयजल समस्या, भूमि अधिग्रहण मुआवजा में घालमेल, अवैध शराब बिक्री, नशा कारोबारियों को संरक्षण जैसे अनेकों जनविरोधी कृत्यों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग द्वारा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में जन आक्रोश पदयात्रा सोमवार 13 फरवरी से प्रारंभ की जा रही है। यह पदयात्रा उतई नगर पंचायत अंतर्गत डूमरडीह स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक कर प्रारंभ होगी। पदयात्रा डूमरडीह के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर उतई बस स्टैंड, मिलपारा, बाजार चौक, आशीष नगर, इंदिरा नगर, नेहरू नगर, आदर्शनगर, गांधी चौक, बाजार चौक,पाटनपुल, खदानपारा, हथखोजपारा के पश्चात ग्राम खोपली पहुंचेगी तदुपरांत ग्राम मचांदुर में पदयात्रा का समापन होगा।
