कवर्धा के गुरुकुल स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म की घटना की जांच में जुटी जिला स्तरीय समिति…

छत्तीसगढ़ : कलेक्टर जनमेजय महोबे के आदेश पर गठित छह सदस्यीय जिला स्तरीय समिति ने गुरुवार को कवर्धा नगर के गुरुकुल स्कूल में हुए बाल दुष्कर्म की घटना की त्वरित जांच में जुट गई है। अपर कलेक्टर इंदरजीत बर्मन की अध्यक्षता में गठित जांच समिति के अधिकारियों ने संबधित निजी गुरुकुल स्कूल का दौरा किया।अफसरों की बनी जांच समिति द्वारा गुरुकुल स्कूल की वाइस प्रेंसिपल, सीसी फुटेज निगरानी प्रभारी, वाहन चालकों सहित अन्य कर्मचारियों से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई। अफसरों की टीम ने पूरे स्कूल परिसर और खेल मैदान का मुआयना किया। कलेक्टर बर्मन ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए बनाई सिस्टम में कई खामियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि जांच और आगे जारी रहेगी। उन्होंने शुक्रवार से निर्धारित समय में स्कूल खोलने के लिए संस्थान को निर्देशित किया है।कलेक्टर जनमेजय महोबे ने इस घटना के हर पहलुओं की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में छह सदस्यीय जिला स्तरीय अधिकारियों की समिति बनाई है। कलेक्टर ने इस घटना की जांच कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।अपर कलेक्टर अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय जांच समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मनीषा ठाकुर रावटे, संयुक्त कलेक्टर मोनिका कौड़ो, जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग आंनद तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर शामिल हैं।