बीजापुर-सुकमा: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बार्डर पर मंगलवार शाम सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 40 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही। इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले। मुठभेड़ तर्रेम थाना क्षेत्र में हुई है।जानकारी के मुताबिक, थाने से मंगलवार को डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन पर रवाना हुई थी। सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के उधम सिंह और अन्य नक्सली गुंडम गांव के जंगल में मौजूद हैं। सर्चिंग के दौरान शाम करीब 5 बजे गुंडम के जंगलों से पहले ही घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाब दिया।दोनों ओर से करीब 40 मिनट तक फायरिंग चलती रही। इस दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद जवानों ने सर्चिंग शुरू की तो मौके से विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, नक्सल कैंप की सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई हैं। इस दौरान जवानों ने कुछ संदिग्धों को भी पकड़ा है। उनसे पूछताछ जारी है।