छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, कोआपरेटिव व लघु वन उपज क्षेत्र में मिला पुरस्कार

इंडिया इंटरनेशनल कोआपरेटिव ट्रेड मेले में छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट सहकारी राज्य का पुरस्कार मिला है। केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन मर्यादित संघ को पुरस्कार प्रदान किया है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में कोआपरेटिव ट्रेड मेले का आयोजन किया गया था। मेले में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सहकारी राज्य के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को बेस्ट स्टॉल प्रिपरेशन तथा हर्बल उत्पाद में उत्कृष्ट श्रेणी के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रगति मैदान में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन मर्यादित संघ ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे। इस सहकारी मेले में विदेशों से भी खरीददार काफी संख्या में आए थे। मेले में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और मार्कफेड ने भी स्टॉल लगाया था। मेले में आए आगंतुको ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक रंगो से बने कोसे की साड़ी को हाथों-हाथ लिया। इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियों ने हिस्सा लिया था।
इसके अलावा मेला कृषि तथा कृषि आधारित सहकारी समितियों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भी स्टाल लगाए गए थे। इसमें 40 देश तथा 23 राज्यों ने हिस्सा लिया था। 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के वनोपज तथा हर्बल उत्पाद का प्रदर्शन सह-विक्रय किया गया। साथ ही इनका व्यापक प्रचार-प्रसार कर व्यापार को बढ़ावा देने का कार्य किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम तथा नेडैक के अध्यक्ष संदीप नायक, उत्तराखण्ड के सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत और सहकारी युवा सशक्तिकरण समाज श्रीलंका के अध्यक्ष एम.एस. रियास द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page