JOB ALERT – आज दुर्ग, कल राजनांदगांव, 13 को कवर्धा, 17 को मुंगेली, 20 को सूरजपुर में प्लेसमेंट कैंप

 आठवीं पास से ग्रेजुएट युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में नौकरी

दुर्ग: सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के अवसर आए हैं।जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए की जाती है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छाया प्रतियों के साथ नियत समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित होना है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। ऐसे इच्छुक आवेदक जो पद अनुरूप योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, की मूल प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज के साथ समय पर अवश्य पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार आज दुर्ग जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी तरह राजनांदगांव जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में 9 फरवरी को एलर्ट एसजीएस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से हेडगार्ड, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग, कारपेंटर एवं वर्किंग पार्टनर पद पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं।इसी तरह कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर में 13 फरवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नव किसान बायो प्लॉटेक लिमिटेड, आरके पेट्रोल पंप के पास, अशोक नगर, सीपत रोड, बिलासपुर द्वारा पद सेल्स एक्जीक्यूटिव के 20 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन रूपए 8,500 से 15,000, आयु सीमा 20 से 35 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण पण्डरिया, पाण्डातराई, बोड़ला, कुण्डा, मरका, रवेली, जिला कबीरधाम) पर भर्ती किया जाना है। यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है।मुंगेली जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने सशक्त युवा सशक्त मुंगेली के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफार्म द्वारा जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजकों द्वारा 986 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं से स्नातकोत्तर है। इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।सूरजपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 20 फरवरी 2023 को समय 10 बजे से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र बॉम्बे इंटेजीजेन्स सेक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड रायपुर, छ.ग. के द्वारा सुरक्षा कर्मी के 90 पदों पर भर्ती किया जायेगा। जिसकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, कार्यस्थल रायपुर सिटी, उरला, सिलतारा जिसका संभावित वेतन 12500 से 15000 रुपये प्रतिमाह है।