रायपुर : छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी रायपुर के चंगोराभाटा में 27वां निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र शुरू किया है। इसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने किया। प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक नगर निगम के वार्ड क्रमांक 67 भक्त माता कर्मा वार्ड के पी. एस. सिटी गार्डन,चंगोराभाटा में योग प्रशिक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में नियमित योग कक्षा का संचालन किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर श्रीमती प्रियंका बिसेन द्वारा जल नेती क्रिया का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में वार्ड पार्षद श्री उत्तम साहू, योग आयोग के सचिव श्री एम एल पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।