उचित मूल्य की दुकानों से नवंबर व दिसंबर माह का एक साथ मिलेगा चावल

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन द्वारा नवम्बर और दिसम्बर माह का चावल एक साथ देने का आदेश जारी किया गया है। प्रदेश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से नवम्बर और दिसम्बर का दो माह का चावल एक साथ नवम्बर माह में दिया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा राज्य के सभी उचित मूल्य की दुकानों से दो माह का चावल वितरण के लिए आवंटन एवं भण्डारण करने के आदेश दिए गए हैं। खाद्य विभाग द्वारा सभी राशनकार्ड धारियों को दो माह का खाद्यान्न एक साथ वितरण करने के संबंध में जानकारी उचित मूल्य की दुकानों की सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जारी आदेश में प्रत्येक उचित मूल्य के दुकानों में चावल महोत्सव का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति के सदस्यों एवं संबंधित कलेक्टर द्वारा नामांकित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष राशन वितरण कराने को कहा गया है।
खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राशनकार्ड धारी उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकानों से अपने सुविधा के अनुसार नवम्बर और दिसम्बर दो माह का चावल एक साथ ले सकते है। इसके अलावा नवम्बर माह में एक माह का और दिसम्बर माह में एक माह का चावल अलग अलग भी ले सकते हैं।

You cannot copy content of this page