दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इस्पात नगरी के शतरंज खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से से खेल के गुर सीख रहे है। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भिलाई के आफिसर्स क्लब में प्रतिदिन दिया जा रहा है। शतरंज के खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रवीण थिप्से सात बार चैंपियनशिप का खिताब हासिल कर चुके है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। भिलाई आगमन पर अतंर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण थिप्से से छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर राजपूत ने विक्रम अवॉर्डी मनोज वर्मा के साथ मुलाकात की। प्रवीण थिप्से को भारत सरकार अर्जुन अवार्ड से सम्मान प्राप्त है। वहीं उनके सम्मान में सरकार ने डॉक टिकिट भी जारी किया था।