भिलाई (छत्तीसगढ़)। अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस 4 फ़रवरी के अवसर पर संकल्प कैंसर केयर सेंटर भिलाई व बालको कैंसर हॉस्पिटल, नया रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित है।
विगत 30 वर्षों से कैंसर के क्षेत्र में कार्यरत, समाज सेवी संस्था “संकल्प”, ने एक निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर आगामी 4 फरवरी को लगा रही है। पिछले वर्षो में संकल्प ने कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कई स्कूलो, कालेजों और संस्थानों में एवेयरनेस टॉक दिए है । निःशुल्क जाँच शिविरों का आयोजन किया है और निःशुल्क ऑपरेशन भी करवाये है। कई मरीजों की आर्थिक मदद भी की है।
इन प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए इस बार यह जाँच शिविर संकल्प व बालको कैंसर हॉस्पिटल, नया रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है। बालको हॉस्पिटल से अनुभवी चिकित्सक इस शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शासकीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, सुपेला मे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।संस्था द्वारा भिलाई, दुर्ग तथा आसपास के नागरिको से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अवसर का लाभ उठाये ।