रूस ने नए अमेरिकी राजदूत को चेताया

मॉस्को| रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने रूस में अमेरिका की नई राजदूत लिन ट्रेसी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच टकराव के गंभीर परिणामों की चेतावनी दी। रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा रूस-अमेरिका संबंधों में आ रही खटास के बीच रयाबकोव ने ट्रेसी को वाशिंगटन की टकराव नीति की प्रतिकूलता की ओर इशारा किया।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार रूसी पक्ष को उम्मीद है कि अमेरिकी दूत रूसी कानूनों का कड़ाई से पालन करेंगे, मानदंडों और रीति-रिवाजों का पालन करेंगे, मेजबान देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत का पालन करेंगे।9 जनवरी को शपथ लेने वाली ट्रेसी रूस में अमेरिकी राजदूत के पद पर काबिज होने वाली पहली महिला हैं।अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को एक बयान में कहा, राजदूत ट्रेसी ने अभूतपूर्व तनाव के समय में दोनों देशों के बीच संवाद बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करते हुए मास्को में अपना काम शुरू किया।