अनुराग बसु ने की ‘मेट्रो इन दिनों’ की डेट रिलीज का एलान….

भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म मेट्रो इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे शामिल होंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो गया है। मेट्रो इन दिनों 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है।ऐसी होगी कहानीदिल को छू लेने वाली कहानियां पर्दे पर लाने के लिए जाने जाने वाले निर्देशक अनुराग बसु ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मेट्रो इन दिनों की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में आज के समय के खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जो कुछ नए तरीके की होगी। इस फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक होगा, जो फिल्म को बेहद खास बनाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं मेट्रो इन दिनों का निर्माण फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने मिलकर किया है।अनुराग बसु ने क्या कहाइस फिल्म में दर्शकों को अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेत्री सारा अली खान की नई जोड़ी भी दिखाई देगी। बता दें कि जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तब अनुराग बसु ने इस बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, ‘फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है। मुझे इस पर काम करते हुए काफी समय हो गया है। मुझे भूषण कुमार जैसे ‘पावर हाउस’ के साथ फिर काम करने में खुशी हो रही है’।