नई दिल्ली। असम के धुबरी जिले के जीटीबी रोड पर हुए एक सड़क हादसे में गुरुवार को दो युवतियों की मौत हो गई। वहीं, घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए। धुबरी पुलिस के मुताबिक, एक कार ट्रक से टकरा गई और जिस समय टक्कर हुई वहां पर दो मोटरसाइकिलें भी सड़क किनारे खड़ी थीं। बताया गया है कि कार सड़क किनारे खड़े ट्रक और दो मोटरसाइकिलों से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, कार गौरीपुर की ओर जा रही थी, जिसमें पीड़ित यात्रा कर रहे थे।पुलिस ने बताया कि एएस-17जे-5224 नंबर का वाहन गौरीपुर की ओर जा रहा था, इसी बीच एक ट्रक और दो मोटरसाइकिलों से टकरा गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। धुबरी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन घायलों में से दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।