Top News

नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 50 हजार की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया युवक

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस के जारी अभियान को एक और सफलता प्राप्त हुई हैं। पुलिस की टीम ने मोहन नगर थाना क्षेत्र से एक नशे का कारोबार करने वाले युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है। युवक के कब्जे से 50 हजार रुपए की कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 तथा 27 (क) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मुखबीर के माध्यम से सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर को सूचना मिली थी कि शंकर नगर क्षेत्र के एक युवक द्वारा युवाओं को नशे का सामान उपलब्ध कराए जाने का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सिविल टीम के साथ मोहन नगर थाना स्टाफ को सक्रिय किया गया। टीम को जानकारी मिली कि कैलाश नगर के शीतला मंदिर के पास एक युवक नशे का सामान बेचने ग्राहक का इंतजार किया जा रहा है।

घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लिया गया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 72 पुड़िया में बंधी ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस ने शंकर नगर निवासी आरोपी युवक योगेश विश्वकर्मा उर्फ चुनचुन (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।