बिछेगी शह और मात की बिसात, 14 से प्रारंभ होगी स्व. लालजी भाई आडतिया  स्मृति श्री जलाराम ट्रॉफी ओपन शतरंज स्पर्धा

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन में स्वर्गीय लालजीभाई आडतिया की स्मृति में श्री जलाराम ट्रॉफी जिला स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया गया है । मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि मंच के संरक्षक समाजसेवी प्रवीण भाई आडतिया के पिता स्वर्गीय लालजी भाई आड्तिया की स्मृति में प्रतिवर्ष श्री जलाराम ट्राफी ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया जाता है । स्पर्धा के आयोजन में विक्रम अवॉर्डी मनोज वर्मा अंतरराष्ट्रीय निर्णायक पी. एन. राव, अलंकार भिवगड़े राष्ट्रीय निर्णायक गिरधर देशमुख, तुलसी सोनी, राजकुमार ताम्रकार का  विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार
जिला शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त इस स्पर्धा में कुल 26000 रु. नगद के 11 पुरस्कार रखे गए है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी को 10000 रुपये नगद एवं श्री जलाराम ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा । द्वितीय पुरस्कार 5000  रुपये  तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये चतुर्थ पुरस्कार 2000 रुपये पांचवा पुरस्कार 1500 रुपये  छठवां पुरस्कार 1000 रुपये सातवा पुरस्कार 900 रुपये नगद आठवा पुरस्कार 800 रुपये नवमां पुरस्कार 700 रुपये दसवा पुरस्कार 600 रुपये ग्यारहवा पुरस्कार 500 रुपये नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा । इसके अलावा अंडर 7,9 ,11,13 ,15  एवं अंडर-17 के खिलाड़ियों को विशेष रूप से मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियम के आधार पर स्वीस लीग पद्धति से सात चक्रों में खेली जाएगी । भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । 
प्रवेश के लिए इन नंबर पर करे संपर्क
स्पर्धा में प्रवेश हेतु खिलाड़ी 9407984521, 7697146611, 8819990006  पर संपर्क कर सकते हैं प्रवेश की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित है ।

You cannot copy content of this page