देवांगन समाज ने दिखाई कांग्रेस में रूचि, ग्रामीण विधायक की मौजूदगी में 50 से अधिक ने ली सदस्यता

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंचादुर के देवांगन समाज के 50 से अधिक महिला पुरूषों ने कांग्रेस के प्रति आस्था प्रकट की है। क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस प्रवेश की घोषणा की। कांग्रेस में प्रवेश लेने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के रीति नीति व किसान व सामाजिक हितैषी कार्यो से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है। सामाजिक सदस्यों ने पीसीसी महामंत्री जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला कांग्रेस कमेटी चाँदखान के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया।

इस अवसर मंत्री साहू ने सभी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा भेंट कर अभिनंदन किया। सभी काे मिठाई खिलाकर मुहं मीठा कराया गया। मंत्री साहू ने कहा कि आप सभी का कांग्रेस परिवार में आप सभी का स्वागत है आप सभी के जुड़ने से समाजिक शक्ति एवं छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने हेतु नए विचार कांग्रेस पार्टी को नई मज़बूती प्रदान करेगी।

देवांगन समाज के अध्यक्ष मन्नू लाल देवांगन एवं खोरबहरा राम देवांगन ने बताया कि पूर्व में भाजपा पार्टी में था लेकिन वर्तमान में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के रीति नीति व किसान ,सामाजिक हितैषी कार्यो से प्रभावित होकर हम सब कांग्रेस में प्रवेश कर रहे है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शलानी रिवेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा साहू, सहकारिता प्रकोष्ट अध्यक्ष रिवेंद्र यादव,जामवंत गजपाल ,सरपंच दिलीप साहू उपस्थित थे।

विधायक साहू की मौजूदगी में तिलक देवांगन, सुंदर देवांगन, धन सिंह देवांगन, शत्रुघ्न देवागन, पवन कुमार देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, तरुण देवांगन, हरीश देवांगन, चुके राम देवांगन, रामखेलावन देवांगन, ऋषि देवांगन, बाबू लाल देवांगन, गिरधर, गोपाल, निरंजन, जयप्रकाश, मनोज कुमार, दीपक, चेतराम, ललित देवांगन, दिलीप कुमार, महेंद्र कुमार, रामस्वरूप, तारनी, लक्ष्मी, अश्वनी, कलिंदरी, चंद्रिका, नोहर लाल देवांगन, खोर्बाहारा राम देवांगन, मन्नू लाल देवांगन, शैल देवांगन, फुलेश्वरी, झाड़ू लाल देवांगन कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।