श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि पर्व के तहत आयोजित किए जा रहे है। गुरुवार को पुरानी गंजमंडी में रंग सरोवर का छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कल 5 अक्टूबर शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन रात 9 बजे से प्रारंभ होगा।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुरानी गंज मंडी में श्री गंजपारा दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद विजय बघेल तथा निगम महापौर चंद्रिका तंद्राकर ने बतौर अतिथि उपस्थिति दर्ज कराई। सांसद विजय बघेल ने आयोजन के लिए गंज मंडी दुर्गा उत्सव समिति को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को आप लोग लगातार आगे लेकर जा रहे हैं, यह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में लोकरंग के कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति का मंचन किया गया। इस दौरान सांसद बघेल ने मोर संग चलो रे गीत गाकर कर समा बांध दिया।
श्री गंजपारा दुर्गा समिति ने अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए 5 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया है। दुर्गाधाम पुराना गंज मंडी में रात्रि 9:00 बजे से आयोजित इस कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें दिनेश रघुवंशी ओज फरीदाबाद, सबीना अदीब गीत गजल लखनऊ, कविता तिवारी वीररस दिल्ली, अखिलेश द्विवेदी हास्य व्यंग, सुंदर मालेगांवी हास्य व्यंग (मालेगांव), राम भदावर वीररस (इटावा यूपी) तथा अशोक सुंदरानी (मध्य प्रदेश) शामिल है।