मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सपाट शुरुआत हुई। हालांकि इस दौरान सेंसेक्स 42 अंकों की मजबूती के साथ 60,901.16 के लेवल पर खुलने में सफल रहा। दूसरी ओर निफ्टी आठ अंकों की तेजी के साथ 18115 के स्तर पर ओपन हुआ।
इस दौरान बैंक निफ्टी 187 अंक मजबूत होकर 42516 अंकों के लेवल पर खुला। हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर भी तीन प्रतिशत तक कमजोर हुए हैं। आज रिलायंस, यूनियन बैंक और बंधन बैंक जैसी कंपनियों के नतीजे आने हैं ऐसे में बाजार की नजर इनके शेयरों की चाल पर बनी हुई है।