र‍िकॉर्ड तेजी के बाद सोने-चांदी में ग‍िरावट

मुंबई। एक द‍िन पहले (16 जनवरी) सोने का रेट र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. प‍िछले कारोबारी हफ्ते के मुकाबले सोमवार को सोने में 421 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 56883 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह सोने का अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन मंगलवार सुबह सोने और चांदी दोनों के ही रेट में ग‍िरावट देखी गई. हालांक‍ि यह मामूली ग‍िरावट बताई जा रही है.

जानकारों का कहना है क‍ि अभी सोना और चांदी दोनों ही तेजी के और र‍िकॉर्ड बनाएंगे. इससे पहले अगस्‍त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था.सोने-चांदी दोनों का रेट टूटा -मंगलवार को सर्राफा बाजार के साथ ही मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी दोनों के रेट में ग‍िरावट देखी गई.

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार दोपहर में सोना 102 रुपये की ग‍िरावट के साथ 56380 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 278 रुपये की ग‍िरावट के साथ 69508 रुपये पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले सेशन में सोना 56482 रुपये पर और चांदी 69786 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई थी.सर्राफा बाजार में भी ग‍िरावट -सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में ग‍िरावट देखने को म‍िली.

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 58 रुपये ग‍िरकर 56825 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी का रेट 118 रुपये ग‍िरकर 69049 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गया.मंगलवार के कारोबार के दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56597 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 52052 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42619 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को 24 कैरेट गोल्‍ड 56825 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर कारोबार करके बंद हुआ था.