Murder : पुरानी रंजिश में दो युवकों के बीच हुआ विवाद, चाकूबाजी में दोनों की मौत

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों में विवाद हो गया। दोनों युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मामला पंडरी थाना इलाके के दलदलसीवनी इलाके का है। एक मृत युवक का नाम गोकुल निषाद, तो दूसरे का जितेंद्र है, दूसरे युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा।

पुलिस ने बताया कि मामला शराब पीने के दौरान हुए विवाद का है, जिसके बाद पुरानी रंजिश के चलते जमकर चाकूबाजी हुई। एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।