दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र की सड़कों पर बेजा कब्जा कर आवागमन को बाधित करने वाले कब्जा धारियों के खिलाफ निगम प्रशासन द्वारा कल बुधवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत कब्जा धारियों को बेदखल किए जाने के साथ बिजली के पोलो पर लगाए गए बैनर पोस्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निगम प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले इस दो दिवसीय अभियान के लिए टीम की जिम्मेदारी स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली और अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को सौंपी गई है।

निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने टीम को निर्देश दिए है कि रोड सिग्नल मुख्य मार्गो के बीचों बीच तथा विद्युत खंभों, स्वागत द्वार, विभिन्न शासकीय भवनों तथा शासन के निर्देश पट्टिका, संकेतक के ऊपर लगाये गये बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स को हटाये जाने की कार्यवाही की जाए। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने जब्ती की कार्रवाई के साथ जिम्मेदारों से अर्थदण्ड वसूली कर सख्त कार्रवाई की जाए।
आयुक्त के निर्देश पर शहर में 11 जनवरी और 12 जनवरी को यह कार्रवाई की जाएगी। यातायात बाधित करने वाले ठेले,खोमचे आदि अतिक्रमणों को भी हटाने की सख्त कार्रवाही की जावेगी। टीम द्वारा राजेन्द्र पार्क, मालवीय नगर, स्टेशन रोड से होते हुए गंज पारा, मिनी माता चौक महाराजा चौक से बोरसी चौक तक निगम बेजा कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
बता दे कि शासन द्वारा नगरीय निकायों को संयुक्त रूप से 11 और 12 जनवरी को संयुक्त टीम का गठन कर जन सुविधा के मद्देनजर इस प्रकार के अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में आयुक्त चंद्राकर द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं।
