एसबीआई की कारगुजारी, एटीएम में न रौशनी, न सुरक्षा व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर भी औचित्यहीन

अगर आप शहर के आदित्य नगर क्षेत्र के रहवासी है, तो रात में पैसे निकालने के लिए एटीएम के भरोसे न रहे, क्योंकि एटीएम से रकम निकालने के फेर में आप हादसे या किसी वारदात का शिकार हो सकते है। यहां का एटीएम पिछले तीन दिनों से अंधेरे के आगोश में है। इसके अलावा यहां सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी नहीं है, और तो और एटीम मशीन के पास लिखे हेल्पलाइन नंबर पर किसी प्रकार की भी सहायता नहीं मिल रही है। फोर्थ नेशन (4thNation) के लिए रीतेश तिवारी की रपट…

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । शहर के आदित्य नगर क्षेत्र में लगे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के एटीएम का यह हाल है। पिछले तीन दिनों से यहां जनसुविधा की दृष्टि से लगाई गी मशीन अंधेरे के आगोश में है। शाम ढलते ही एटीएम में अंधेरा छा जाता है। मात्र मशीन के स्क्रीन से निकलने वाली रौशनी के भरोसे यह एटीएम है। एटीएम की खास बात है यह भी है कि अगर कोई वारदात हो जाये या एटीएम में कोई समस्या पैदा हो जाये तो एटीएम कक्षे में लगे  हेल्प लाइन न भी फर्जी लिखा हुआ है 4THNATION की टीम ने इस नंबर पर सम्पर्क किया तो जवाब मिला कि इस नंबर का किसी भी एसबीआई एटीएम मशीन से संबध नहीं है। एटीएम चैनल मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे बहुत सारे एटीएम मशीन है, जिनमे सुरक्षाकर्मी नही है। बिजली बंद है तो उसे जल्द सुधरवाने का प्रयास किया जायेगा। हाल ही में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने सभी बैंकों को जल्द से जल्द सुरक्षाकर्मी लगाने की सख्त हिदायत दी है, लेकिन लगता है बैंक के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है । नागरिकों से अपील है कि किसी भी एटीएम में जिनमे सुरक्षाकर्मी नही है उस एटीएम इस्तेमाल बिल्कुल न करे। साथ ही जिनमे अंधेरा कायम है, तो उस एटीएम में भूल कर भी न जाये वरना आप किसी बड़ी वारदात का शिकार हो सकते है।

You cannot copy content of this page