बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर पुलिस ने नशे का कारोबार कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसी बीच पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची और नशीली दवा के साथ युवक को पकड़ लिया।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जरहाभाठा ओमनगर के रहने वाला युवक अमर रात्रे पुत्र सतीश रात्रे इलाके में बिक्री करने बाहर से प्रतिबंधित कफ सिरफ लाया है। उसे बेच भी रहा है। थाना प्रभारी के निर्देश पर आरक्षक ग्राहक बनकर युवक के पास पहुंचा और बड़ी संख्या में सिरफ का खेप खरीदने की बात कही।
इस पर युवक मोटी रकम मिलने की लालच में आ गया। वह कफ सिरफ लेने चला गया। इसी बीच पुलिस की टीम अलग-अलग जगह पर तैनात हो गई जैसे ही युवक कफ सिरफ लेकर आया तो पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके बाद से 145 नग प्रतिबंधित कफ सिरफ जब्त किए गए हैं।