कोरबा में खूंखार सियार ने एक बच्चे सहित तीन लोगों पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण

कोरबा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सियार ने लोगों पर हमला कर दिया। उसके हमले में एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम जलके निवासी अनिल कुमार पेंद्रा (8 वर्ष) पुत्र रामलाल शनिवार शाम करीब 6 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक सियार ने उस पर हमला कर दिया। सियार ने अनिल को काट लिया और उसे पकड़ कर खींचते हुए ले जाने लगा। अनिल के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और किसी तरह सियार के चंगुल से उसे छुड़ाया। इसके बाद सियार भागकर उनके ही घर में घुस गया।

बताया जा रहा है कि उस समय घर के बुजुर्ग चरण सिंह सिरोठिया (65 वर्ष) खाना खा रहे थे। सियार ने उनपर हमला कर दिया और जबड़ा काटकर वहां से भागा। बाहर गांव के ही बेचन सिंह कुशराम (35 वर्ष) को भी सियार ने काट लिया। पूरे गांव में इस दौरान सियार का आतंक मचा रहा।

सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस पहुंची और घायलों का प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया। ग्रामीणों का कहना है कि सियार पागल है।