छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत-निकाय उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया प्रारंभ

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय उपचुनाव 2022 23 अंतर्गत आज 9 जनवरी को मतदान किया जा रहा है। जिसके तहत सरपंच, पंच और पार्षद पद के निर्वाचन के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पंचायत के लिए मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा। इसके बाद वोटों की गिनती होगी। वहीं नगरीय निकाय के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इनकी मतगणना 12 जनवरी की सुबह 9 बजे से होगी। तब तक बैलेट बॉक्स संबंधित स्ट्रांग रूम में रहेंगे। दोनों ही चुनावों में मतदान बैलेट पेपर के जरिए होगा।

निकाय में 15 पार्षदों के रिक्त पद
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, नगर पालिका उप निर्वाचन 2022-23 के तहत राज्य के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में मतदान होना है। इनमें 15 पार्षद पदों के लिए 38 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। वहीं राज्य में एक जिला पंचायत सदस्य, 10 जनपद पंचायत सदस्य, 127 सरपंच और 597 पंच सहित 735 रिक्त पदों पर मतदान होगा। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के निर्वाचन दलीय आधार पर होंगे। मतदान मतपत्र द्वारा मतपेटी से कराया जाएगा।

निकाय के लिए 50 नामांकन भरे गए, 38 मैदान में
निकाय चुनाव के लिए 16 दिसंबर से नामांकन पत्र भरना शुरू किए गए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नगरपालिका उप निर्वाचन के लिए 14 नगरीय निकायों में 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था। नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 2 नामांकन खारिज किए गए। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक 10 के नाम वापस लेने के बाद 38 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।