सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट के जाल में उलझे दंतैल हाथी की मौत, दूसरे की तलाश जारी

महासमुंद (छत्तीसगढ़)। जिले में दंतैल हाथी की करंट से मौत हो गई। शिकारियों ने जंगल में सूअर का शिकार करने के लिए करंट लगाया था, जिसमें जंगल में घूम रहे दो हाथियों में से एक हाथी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह घटना शनिवार रात 9 बजे की बताई जा रही है। घटना कोडार नहर के पास की है।

जानकारी के मुताबिक दो दंतैल गरियाबंद की तरफ से सिरपुर की ओर आ रहे थे। कोडार नहर के ऊपर 11 केव्ही तार से सुअर का शिकार करने के लिए 200 मीटर तक जीआई तार का जाल बिछाया गया था। उसी की चपेट में आने से हाथी की मौत ही गयी।

हाथी की चिंघाड सुनकर ग्रामीणों ने सूचना विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही रात में वन विभाग व वन विकास निगम की टीम पहुंची। बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। एक और दंतैल आसपास घूम रहा था, इसलिए वन विभाग की टीम मौके पर डटी रही। यह 12 लोगों को मार चुका है।